Jinvani.in एक Non-Profit Website है, जो की बिना किसी Advertisement के हम सभी के कार्यरत है। हमारा मिशन है की Mandir.Jinvani.in पर भारत के सभी Jain Mandir और जैन धर्मशाला, भोजनालय को लिस्ट कर सके जिससे की हम सभी को जो दूसरे शहर मे आसानी से Jain Dharmshala और Bhojnalaya मिल सके, लेकिन इतनी बड़ी वेबसाईट अकेले संभलना बहुत मुस्किल है जिसके लिए हमे आप लोगों का सपोर्ट चाहिए है। आप किसी भी माध्यम से हमे Support कर सकते है।
Jinvani.in पर हर दिन लगभग 5000 से ज्यादा पाठक आते है और लाभ उठाते है, आप भी अपने Business अपने Advertisement Jinvani.in पर करके अपने बिजनस को बढ़ा सकते है और Jinvani.in पर अपना योगदान करके, इस पुण्य का लाभ उठा सकते है।
आप हमे Email के जरिए भी Contact कर सकते है Admin@Jinvani.in
अगर आप किसी भी प्रकार का Advertisement भी नहीं करना चाहते तो भी आप अपना योगदान Jinvani.in को दे सकते है, QR code के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार अपना योगदान दे सकते है, हम आपके दिए योगदान को Front Page पर दिखाएगे। धन्यबाद Jai Jinendra

