siddha puja bhasha

आरती करहूं जग देवन की ।
जय बोलो नाभि के नन्दन की।
जय बोलो नाभि के नन्दन की।

सांगानेर में आप बिराजे,
छत्र तीन मस्तक पर छाजे;
छबि सबके मन भावन की,
जय बोलो नाभि के नन्दन की
जय बोलो नाभि के नन्दन की।

महिमा तुम्हारी जग में न्यारी,
कर्म दलन संतन हितकारी;
कटें भवबाधा जन जन की,
जय बोलो नाभि के नन्दन की
जय बोलो नाभि के नन्दन की।

भर भर घृत के दीप जलाये,
नाचैं गावैं हर्ष मनावैं;
महिमा गावैं चरणन की,
जय बोलो नाभि के नन्दन की
जय बोलो नाभि के नन्दन की।

भाव सहित जो तुमको ध्यावैं,
अलबेला वांछित फल पावैं
चरण कमल चित रंजन की
जय बोलो नाभि के नन्दन की
जय बोलो नाभि के नन्दन की।

*****

ये भी पढे – Bhaktamar Stotra Hindi

ये भी पढे – श्रीमन्मानतुङ्गाचार्य Bhaktamar Stotra

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी स्तोत्र, पुजाये, आरती आदि Aadinath Bhagwan ki Aarti जिनवाणी संग्रह संस्करण 2022 के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here