bhagwan shantinath

तर्ज : ओ बसंती पवन पागल… (जिस देश में गंगा बहती है)

ओ जगत के शान्तिदाता, शांति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

किसको मैं अपना कहूं, कोई नज़र आता नहीं

इस जहाँ में आप बिन कोई भी मन भाता नहीं

तुम ही हो त्रिभुवन विधाता, शान्ति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

तेरी ज्योति से जहाँ में ज्ञान का दीपक जला

तेरी अमृत वाणी से ही राह मुक्ति का मिला

दो सहारा, मुक्ति दाता, शान्ति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

मोह माया में फंसा, तुमको भी पहिचाना नहीं।

ज्ञान है ना ध्यान दिल में धर्म को जाना नहीं

दो सहारा, मुक्ति दाता, शांति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

बनके सेवक हम खड़े हैं, स्वामी तेरे द्धार पे

हो कृपा तेरी तो बेडा, पार हो संसार से

तेरे गुण स्वामी मैं गाता, शान्ति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

ओ जगत के शान्तिदाता, शांति जिनेश्वर,

जय हो तेरी…

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी Jain Bhajan – ओ जगत के शांति दाता स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here