भक्ति बेकरार है आनंद अपार है, आजा प्रभु पारस तेरा, जय जय जय जय कार है !
मंगल आरती लेकर स्वामी, आया तेरे द्वार जी,
दर्शन देना पार्श्वप्रभु जी, होवे आतम ज्ञान जी, भक्ति बेकरार है….
चंदा देखे, सूरज देखे और देखे तारागन जी,
तुम सम ज्ञान ज्योति ना देखे, हे पारस परमेश जी..भक्ति बेकरार है….
देव सभी दुनिया में देखे, देखे देश विदेश जी,
तुम सम सच्चा देव ना देखा, हे पारस परमेश जी…भक्ति बेकरार है….
यह तन मेरा एक दिन चेतन मिटटी में मिल जाएगा,
अर्पण करदू पारस चरण में, तू पारस बन जाएगा…भक्ति बेकरार है….
पारस प्रभु का द्वार है, भक्ति से भवपार है…
पटेरिया जी में जिन मंदिर की महिमा अपरम्पार है….भक्ति बेकरार है…
- ये भी पढे – पारसनाथ आरती || Parasnath Bhagwan Aarti
- ये भी पढे – Shri Shantinath Bhagwan ki Aarti
- ये भी पढे – आरती पंचपरमेष्ठी Aarti Panchaparmeshthi Ki
- ये भी पढे – व्हाला आदिनाथ मे तो पकडयो तारो हाथ (Jain Bhajan)
- ये भी पढे – चौबीसों भगवान की आरती Chaubeeson Bhagwan ki Aarti
Note
Jinvani.in मे दिए गए सभी Jain Bhajan – भक्ति बेकरार है आनंद अपार है स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।