Jain Bhajan Tum se Lagi Lagan
तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
निशदिन तुमको जपूँ,
पर से नेह तजूँ, जीवन सारा,
तेरे चरणों में बीत हमारा ||टेक||
अश्वसेन के राजदुलारे,
वामा देवी के सुत प्राण प्यारे||
सबसे नेह तोड़ा,
जग से मुँह को मोड़ा,
संयम धारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
इंद्र और धरणेन्द्र भी आए,
देवी पद्मावती मंगल गाए ||
आशा पूरो सदा,
दुःख नहीं पावे कदा,
सेवक थारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
जग के दुःख की तो परवाह नहीं है,
स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है||
मेटो जामन मरण,
होवे ऐसा यतन,
पारस प्यारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
लाखों बार तुम्हें शीश नवाऊँ,
जग के नाथ तुम्हें कैसे पाऊँ ||
पंकज व्याकुल भया,
दर्शन बिन ये जिया लागे खारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||
- ये भी पढे – श्री पार्श्वनाथ जिन पूजा (बख्तावर सिंह)
- ये भी पढे – Jain Das Lakshan Pooja
- ये भी पढे – Nirvan Kshetra Pooja निर्वाण क्षेत्र पूजा
- ये भी पढे – श्री पार्श्वनाथ जिन पूजा 2022
- ये भी पढे – नन्दीश्वर द्वीप पूजा Nandishwar Dweep Pooja
Note
Jinvani.in मे दिए गए सभी तुम से लागी लगन (Jain Bhajan) स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।

Swarn Jain
My name is Swarn Jain, A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️, who integrates my faith into my work. As a follower of Jainism, I see my work as an opportunity to serve others and spread the message of Jainism.