तुम से लागी लगन (Jain Bhajan)

Jain Bhajan Tum se Lagi Lagan

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

divider

निशदिन तुमको जपूँ,
पर से नेह तजूँ, जीवन सारा,
तेरे चरणों में बीत हमारा ||टेक||

divider

अश्वसेन के राजदुलारे,
वामा देवी के सुत प्राण प्यारे||
सबसे नेह तोड़ा,
जग से मुँह को मोड़ा,
संयम धारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

divider

इंद्र और धरणेन्द्र भी आए,
देवी पद्मावती मंगल गाए ||
आशा पूरो सदा,
दुःख नहीं पावे कदा,
सेवक थारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

divider

जग के दुःख की तो परवाह नहीं है,
स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है||
मेटो जामन मरण,
होवे ऐसा यतन,
पारस प्यारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

divider

लाखों बार तुम्हें शीश नवाऊँ,
जग के नाथ तुम्हें कैसे पाऊँ ||
पंकज व्याकुल भया,
दर्शन बिन ये जिया लागे खारा ||
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

divider

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

toppng.com fancy line divider png

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी तुम से लागी लगन (Jain Bhajan) स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top