Michhami Dukkadam Quotes, Wishes

मिच्छामी दुक्कड़म् एक पवित्र जैन परंपरा है, जिसका अर्थ है – “यदि मैंने जान-बूझकर या अनजाने में किसी को कष्ट पहुँचाया हो, तो मुझे क्षमा करें।” यह वाक्य न केवल क्षमा याचना का प्रतीक है, बल्कि अहिंसा, करुणा और आत्मशुद्धि की गहराई को भी दर्शाता है।
इस लेख में प्रस्तुत Michhami Dukkadam Quotes क्षमा पर्व की भावना को सुंदर शब्दों में समर्पित हैं, जो रिश्तों में मधुरता लाने, अहंकार को त्यागने और आत्मा की शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इन विचारों के माध्यम से हम न केवल दूसरों से क्षमा मांगते हैं, बल्कि भीतर से भी खुद को हल्का और शांत अनुभव करते हैं। जैन धर्म में यह परंपरा आत्म-संयम और विनम्रता का प्रतीक मानी जाती है। यह लेख उन उद्धरणों को समर्पित है जो हृदय को स्पर्श करें और जीवन में क्षमा का वास्तविक अर्थ समझाएँ।
Michhami Dukkadam Quote
क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है, वह क्रोध और प्रतिकार में कहां। प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है, उदारता पर नहीं। उत्तम क्षमा
———————–
संसार में ऐसे अपराध कम ही है जिन्हें हम चाहे और क्षमा न कर सकें। उत्तम क्षमा
————————-
क्षमा मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ और सर्वोच्च गुण है, क्षमा दंड देने के समान है। उत्तम क्षमा
———————–
दान को सर्वश्रेष्ठ बनाना हे तो क्षमादान करना चाहिए। उत्तम क्षमा
————————-

क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है। जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा-क्षमा करने योग्य हो जाता है। उत्तम क्षमा

Michhami Dukkadam Quotes
————————-
संसार में मानव के लिए क्षमा एक अलंकार है। उत्तम क्षमा
—————————-
क्षमा तेजस्वी पुरुषों का तेज है, क्षमा तपस्वियों का ब्रह्म है, क्षमा सत्यवादी पुरुष्पों का सत्य है, क्षमा यज्ञ है और क्षमा मनाविग्रह है। उत्तम क्षमा
—————————-
क्षमा कर देना दुश्मन पर विजय पा लेना है। उत्तम क्षमा
—————————-
Uttam Kshama Quotes
भुल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है
इसलिये की गई गलती के लिये हमें क्षमा करे
उत्तम क्षमा
—————————-
छोटा सा संसार, गलतिया अपार
आपके पास है क्षमा का अधिकार
कर लीजिये निवेदन स्वीकार
उत्तम क्षमा
—————————-
Uttam Kshama Quotes
भूल से अगर कोई भूल हो गई
तो भूल समझकर भूल जाना
मगर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें मत भूल जाना
उत्तम क्षमा

अगर मेरे शब्दों ने चुभन दी हो,
या व्यवहार से ठेस पहुँची हो —
दिल से क्षमा चाहता हूँ।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

हर रिश्ता निभ जाए अगर क्षमा दिल से हो — आइए,
मन की गांठें खोलें।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

अहंकार छोड़ क्षमा माँगना ही सच्चा साहस है।
मुझसे हुई हर भूल के लिए –
मिच्छामी दुक्कड़म्।

जिसने हमें दुख दिया,
उसे क्षमा कर पाना —
आत्मा की सबसे बड़ी विजय है।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

रिश्तों की मिठास क्षमा से लौटती है,
कड़वाहट को छोड़िए —
मिच्छामी दुक्कड़म्।

हर भाव, हर कर्म, हर भूल के लिए —
मन, वचन, काया से — क्षमा चाहता हूँ।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

क्षमा से बड़ा कोई धर्म नहीं,
और क्षमा माँगना कमजोरी नहीं।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

आज नफ़रत मिटा दें,
दिल मिलाएँ —
यदि कोई ठेस पहुँचाई हो तो
मिच्छामी दुक्कड़म्।

जो बीत गया,
उसे क्षमा में ढालें —
यही आत्मशुद्धि का मार्ग है।
मिच्छामी दुक्कड़म्।

क्षमा एक शब्द नहीं,
एक साधना है —
जीवन को सुंदर बनाने की।
मिच्छामी दुक्कड़म्।


Micchami Dukkadam Wishes in English

  1. If my words have hurt, or my silence caused pain — from the heart, I say, Michhami Dukkadam.

  2. Forgiveness is not weakness; it’s the courage to set the soul free. Michhami Dukkadam.

  3. Let go of the burden of ego, embrace the light of forgiveness. Michhami Dukkadam.

  4. In thoughts, words, or actions — if I have caused harm knowingly or unknowingly, I seek your forgiveness. Michhami Dukkadam.

  5. True peace begins where the ego ends. Forgive me if I’ve hurt you. Michhami Dukkadam.

  6. Let’s not just forgive others — let’s forgive ourselves too. Michhami Dukkadam.

  7. Forgiveness heals what time cannot. If I’ve wronged you in any way, Michhami Dukkadam.

  8. To forgive is divine, but to ask for forgiveness is truly human. Michhami Dukkadam.

  9. May our hearts stay lighter by letting go of grudges. If I’ve ever been the reason for your pain, Michhami Dukkadam.

  10. Forgiveness is the path, and compassion is the guide. Let’s walk together. Michhami Dukkadam.

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी Michhami Dukkhadam Qoutes in Hindi स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.