Uttam Kshama Quotes in Hindi

Uttam Kshama Quotes in Hindi

क्षमा मांगना और दिल से क्षमा करना ही सच्ची क्षमा है।
सिर्फ दूर-दूर के रिश्तों में हल्की सी जान पहचान में या
जिनसे मधुर संबंध हो उनसे क्षमा की लेन देन कर
हम स्वयं को धोखा देते है। क्षमा से कमालो गंवाए हुए को,
क्षमा से हंसा लो रुलाए हुए को।
उत्तम क्षमा

*****

छोटा सा संसार
गलतिया अपार
आपके पास है क्षमा का अधिकार
कर लीजिये निवेदन स्वीकार
उत्तम क्षमा

*****

जाने अनजाने में हम से कोई भूल हुई
या हमने आपका दिल दुखाया हो तो
मन, वचन, काया से “उत्तम क्षमा”
समभाव रखते हुए “पर्युषण” महापर्व पर
हम आपसे मन, वचन, काया से “क्षमा याचना” करते है

*****

दो शब्द क्षमा के जीवो को खुशहाल करते है
टकराव दूर होता है, खुशिया हज़ार देते है
खुश रहे खुशिया बाटे, महान उसे कहते है
उत्तम क्षमा

*****

भूल से अगर कोई भूल हो गई
तो भूल समझकर भूल जाना
मगर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें मत भूल जाना
उत्तम क्षमा

*****

अनजाने में , अनचाहे भी, भूल कभी भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों में, भूल भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों की, भूल हमारी माफ़ करे
क्षमा पर्व है, क्षमा दान है, क्लेश का अंत करे
उत्तम क्षमा

*****

कभी जाने अनजाने में,
सुनने सुनाने में, पूछने बताने में,
मैंने अपने रवैये से आपके
हृदय को आघात पहुँचाया हो तो
इस क्षमावाणी के दिन आपसे
अपनी त्रुटियों पर कर बद्ध होकर
क्षमा माँगता हूँ।
उत्तम क्षमा

*****

सुरज जैसे अंधेरा दूर करे, पानी जैसे प्यास दूर करे
वैसे ही पर्युषण क्षमावाणी पर्व पर आप हमारी
सारी गलतीयों और भूल-चुक को क्षमा करे
उत्तम क्षमा

*****

मन, वचन, काया से जानते हुए
अजान्ते हुए आपका दिल दुखाया होतो
आपसे उत्तम क्षमा

*****

क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है,
वह क्रोध और प्रतिकार में कहां।
प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है,
उदारता पर नहीं।
उत्तम क्षमा

*****

“क्षमा वीरस्य भूषणं”
विगत वर्ष में जाने अनजाने में
हमारी कोई भूल से आपके कोमल दिल को
ठेस लगी हो तो मन, वचन, काया से उत्तम क्षमा
*****

क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है,
क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है।
जो इस प्रकार जानता है,
वह सब कुछ क्षमा-क्षमा करने योग्य हो जाता है।
उत्तम क्षमा

*****

क्षमा तेजस्वी पुरुषों का तेज है,
क्षमा तपस्वियों का ब्रह्म है,
क्षमा सत्यवादी पुरुष्पों का सत्य है,
क्षमा यज्ञ है और क्षमा मनाविग्रह है।
उत्तम क्षमा

*****

जाने-अनजाने में मैंने
अपने शब्दों से या
व्यवहार से आपके मन को
कभी ठेस पहुंचायी हो तो
मुझे कर क्षमा करें।

*****

हम सब कहीँ ना नहीँ-कभी ना कभी द्वेष,
अहंकार, अहम् से चाहे अनचाहे ग्रसित हो जाते हैं।
जाने अनजाने में मेरे द्वारा किये गये
गलतियों से आपके ह्रदय को आघात पहुंचा हो तो
मुझे क्षमा करें।
उत्तम क्षमा

*****

इस छोटी सी ज़िन्दगी में
हमारी आपकी छोटी सी मुलाकात में
कभी भी, कहीं भी, हमारी वजह से
आपकी चाँद सी मुस्कान चली गई होतो
हमें क्षमा करे
उत्तम क्षमा

*****

Uttam Kshama Messages in Hindi

  1. “क्षमा सबसे बड़ा धर्म है, क्योंकि यह दिल में दोस्ती की बुनाई करता है।”
  2. “अपने दोषों की पहचान कर उन्हें सुधारना, यही व्यक्तिगत प्रगति का मार्ग है।”
  3. “क्षमा करने में शक्ति होती है, क्योंकि यह आत्मा को मुक्ति दिलाता है।”
  4. “गुस्सा करना आसान है, पर क्षमा करना वीरता की चुनौती है।”
  5. “क्षमा करना स्वयं को बुराईयों से मुक्त करने का एक मार्ग है।”
  6. “दूसरों के दोषों को देखने की जगह, उनके गुणों को देखें।”
  7. “क्षमा दिल की पाकिस्तानी होती है, जो शांति का संदेश देती है।”
  8. “क्षमा से बढ़कर कोई भी शक्ति नहीं है, क्योंकि यह मानवता की महानता को प्रकट करता है।”
  9. “दूसरों के दोषों को नकारने की जगह, उनके सुधारने में मदद करें।”
  10. “क्षमा से हम आत्मा को आत्म-शक्ति देते हैं और उच्चतम मानविक गुणों का पालन करते हैं।”

*****

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी स्तोत्र, पुजाये, आरती आदि, जिनवाणी संग्रह संस्करण 2022 के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here