Dev Shastra Guru Pooja

Jain Bhajan

मोक्ष के प्रेमी हमने, कर्मों से लड़ते देखें ।

मखमल पर सोनेवाले, भूमि पर चलते देखें ॥

Telegram BitsBlaze Deals

सरसोंका भी एक दाना, जिनके तन पर चुबता था ।

काया की सुध छोड़ी, गीदड़ तन खाते देखें ॥(1)मोक्ष…

ऐसे श्री पारस स्वामी, तदभव थे मोक्षगामी ।

कर्मों ने नाहीं बख्शा, पत्थर तक गिरते देखें ॥(2)मोक्ष…

Telegram BitsBlaze Deals

सेठो में सेठ सुदर्शन, कामी रानी का बंधन।

शील को नाहीं छोड़ा, सूली पर चढ़ते देखें ॥(3)मोक्ष…

ऐसे निकलंक स्वामी, अध्ययन करने की ठानी।

जिनशासन नाहीं छोडा, मस्तक तक कटते देखें ॥(4)मोक्ष…

Telegram BitsBlaze Deals

भोगों को अब तो त्यागो, जागो चेतन अब जागो।

आशा ना पूरी होती, मरघट तक जाते देखें ॥(5)मोक्ष…

Telegram BitsBlaze Deals

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी Jain Bhajan – मोक्ष के प्रेमी हमने, कर्मों से लड़ते देखें स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here