Jain Bhajan
एक नाम साँचा एक नाम प्यारा, लेले गुरु का अब तू सहारा-2
तेरे चरणों मैं हम सबका नमन हैं, विद्यासागर हैं नाम तिहारा-2
गुरुदेव मेरे गुरुदेव… भजले रे मन भजले…
१.सभी धर्मो के लोग हैं आते,-2
तेरी महिमा के सब गुण गाते -2
भक्ति का तूने हैं मार्ग दिखाया
मिल जुल कर हैं रहना सिखाया…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
२.धर्म के हैं ये पंथ निराले -2
गुरुवर को तू हृदय मैं बसा ले -2
नाम जपू मैं दिन रात तुम्हारा
नाम तुम्हारा हम सब का सहारा…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
३.केसी ये महिमा तुमने दिखाई -2
सच की राह हैं तूने बताई -2
जो भी तेरे शरण मैं हैं आता
खाली हाथ कभी भी ना जाता…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
४.विद्याधर से हुए विद्यासागर -2
रत्नत्रय के तुम हो सागर -2
तेरी वाणी हैं पावन वाणी
सुख पाते हैं लाखो प्राणी…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
५.चरण शरण की शीतल छाया -2
हे परमेश्वर सदा तुम्हे ध्याया -2
पंच महाव्रत धारी तुम्ही हो
पंचम युग अवतारी तुम्ही हो…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
६.धन्य वो भूमि जहा पर तूने -2
चौमासे का पर्व लगाया -2
चिंता मिटी जो तेरे दर आया
आचार्यो का मार्ग दिखाया…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
७.दीप की शोभा ज्योति से होती -2
शीप की सोभा मोती से होती -2
धर्म गगन का तू ही सितारा
संयम नियम का पालनहारा…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
८.गुरुकी सेवा से बढकर जग मे -2
कर्म नहीं हैं दूजा कोई -2
करती हवाएं ये जीवन नैया
तुम बन जाओ हमारे खिवइया…
एक नाम सांचा… गुरुदेव मेरे गुरुदेव…
- ये भी पढे – साधना के रास्ते, आत्मा के वास्ते चल रे Jain Bhajan
- ये भी पढे – ओ जगत के शांति दाता Jain Bhajan
- ये भी पढे – जहाँ नेमी के चरण पड़े, गिरनार वो धरती है Jain Bhajan
- ये भी पढे – मैं ज्ञानानंद स्वभावी हूं Jain Bhajan
- ये भी पढे – अमृत से गगरी भरो, कि न्हवन प्रभु आज Jain Bhajan
Note
Jinvani.in मे दिए गए सभी Jain Bhajan – एक नाम साँचा, एक नाम प्यारा स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।