Shri Namokar Mantra Chalisa णामोकार चालीसा

णमोकार महामन्त्र namokar mantra

णमोकार मंत्र चालीसा जैन धर्म के परम पवित्र मंत्र, णमोकार मंत्र, की महिमा और प्रभाव को विस्तार से समझाने वाला एक स्तोत्र है। यह चालीसा भगवान, आचार्य, उपाध्याय, और साधुओं के प्रति श्रद्धा और भक्ति प्रकट करती है। णमोकार मंत्र, जिसे नवकार मंत्र भी कहते हैं, सभी जैन मंत्रों में सर्वोच्च है।

णमोकार मंत्र चालीसा का पाठ करने से मन को शांति, आत्मा को शुद्धि, और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। यह चालीसा हमें आध्यात्मिक मार्ग पर चलने, अहिंसा, सत्य, और धर्म का पालन करने की प्रेरणा देती है।

दोहा
वंदूँ श्रीअरिहंत पद, सिद्ध नाम सुखकार। 
सूरी पाठक साधुगण, हैं जग के आधार ।।१।। 
इन पाँचों परमेष्ठि से, सहित मूल यह मंत्र। 
अपराजित व अनादि है, णमोकार शुभ मंत्र ।।२।।
णमोकार महामंत्र को, नमन करूँ शतबार। 
चालीसा पढ़कर लहूँ, स्वात्मधाम साकार ।।३।।
चौपाई
हो जैवन्त अनादिमंत्रम्, णमोकार अपराजित मंत्रम् ।।१।।
पंच पदों से युक्त सुयंत्रम्, सर्वमनोरथ सिद्धि सुतंत्रम् ।।२।।
पैंतिस अक्षर माने इसमें, अट्ठावन मात्राएँ भी हैं ।।३।।
अतिशयकारी मंत्र जगत में, सब मंगल में कहा प्रथम है ।।४।।
जिसने इसका ध्यान लगाया, मनमन्दिर में इसे बिठाया ।।५।।
उसका बेड़ा पार हो गया, भवदधि से उद्धार हो गया ।।६।।
अंजन बना निरन्जन क्षण में, शूली बदली सिंहासन में ।।७।।
नाग बना फूलों की माला, हो गई शीतल अग्नी ज्वाला ।।८।।
जीवन्धर से इसी मंत्र को, सुना श्वान ने मरणासन्न हो ।।९।।
शांतभाव से काया तजकर, पाया पद यक्षेन्द्र हुआ तब ।।१०।।
एक बैल ने मंत्र सुना था, राजघराने में जन्मा था |।११।।
जातिस्मरण हुआ जब उसको, उसने खोजा उपकारी को ।।१२।।
पद्मरुची को गले लगाया, आगे मैत्री भाव निभाया ।।१३।।
कालान्तर में वही पद्मरुचि, राम बने तब बहुत धर्मरुचि ।।१४।।
बैल बना सुग्रीव बन्धुवर! दोनों के सम्बन्ध मित्रवर ।।१५।।
रामायण की सत्य कथा है, णमोकार से मिटी व्यथा है ।।१६।।
ऐसी ही कितनी घटनाएँ, नए पुराने ग्रन्थ बताएँ ।।१७।।
इसीलिए इस मंत्र की महिमा, कही सभी ने इसकी गरिमा ।।१८।।
हो अपवित्र पवित्र दशा में, सदा करें संस्मरण हृदय में ।।१९।।
जपें शुद्धतन से जो माला, वे पाते हैं सौख्य निराला ।।२०।।
अन्तर्मन पावन होता है, बाहर का अघमल धोता है ।।२१।।
णमोकार के पैंतिस व्रत हैं, श्रावक करते श्रद्धायुत हैं ।।२२।।
हर घर के दरवाजे पर तुम, महामंत्र को लिखो जैनगण ।।२३।।
जैनी संस्कृति दर्शाएगा, सुख समृद्धि भी दिलवाएगा ।।२४।।
एक तराजू के पलड़े पर, सारे गुण भी रख देने पर ।।२५।।
दूजा पलड़ा मंत्र सहित जो, उठा न पाए कोई उसको ।।२६।।
उठते चलते सभी क्षणों में, जंगल पर्वत या महलों में ।।२७।।
महामंत्र को कभी न छोड़ो, सदा इसी से नाता जोड़ो ।।२८।।
देखो! इक सुभौम चक्री था, उसने मन में इसे जपा था ।।२९।।
देव मार नहिं पाया उसको, तब छल युक्ति बताई नृप को ।।३०।।
उसके चंगुल में फस करके, लिखा मंत्र राजा ने जल में ।।३१।।
ज्यों ही उस पर कदम रख दिया, देव की शक्ती प्रगट कर दिया ।।३२।।
देव ने उसको मार गिराया, नरक धरा को नृप ने पाया ।।३३।।
मंत्र का यह अपमान कथानक, सचमुच ही है हृदय विदारक ।।३४।।
भावों से भी न अविनय करना, सदा मंत्र पर श्रद्धा करना ।।३५।।
इसके लेखन में भी फल है, हाथ नेत्र हो जाएं सफल है ।।३६।।
णमोकार की बैंक खुली है, ज्ञानमती प्रेरणा मिली है ।।३७।।
जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर में, मंत्रों का व्यापक संग्रह है ।।३८।।
इसकी किरण प्रभा से जग में, फैले सुख शांती जन-जन में ।।३९।।
मन-वच-तन से इसे नमन है, महामंत्र का करूं स्मरण मैं ।।४०।।
शंभु छंद
यह महामंत्र का चालीसा, जो चालिस दिन तक पढ़ते हैं। 
ॐ अथवा असिआउसा मंत्र, या पूर्ण मंत्र जो जपते हैं।।
ॐकार मयी दिव्यध्वनि के, वे इक दिन स्वामी बनते हैं। 
परमेष्ठी पद को पाकर वे, खुद णमोकारमय बनते हैं ।।१।।
पच्चिस सौ बाइस वीर अब्द, आश्विन शुक्ला एकम तिथि में। 
रच दिया ज्ञानमति गणिनी की, शिष्या ‘‘चन्दनामती’’ मैंने।।
मैं भी परमेष्ठी पद पाऊँ, प्रभु कब ऐसा दिन आएगा। 
जब मेरा मन अन्तर्मन में, रमकर पावन बन जाएगा ।।२।|

*****

🌟 णमोकार मंत्र के लाभ (Namokar Mantra Benefits):

  1. कर्म क्षय और आत्मशुद्धि:
    यह मंत्र आत्मा पर चढ़े अशुद्ध कर्मों को जलाने में सहायक है।

  2. शांति और मानसिक संतुलन:
    इसका जाप मानसिक अशांति, तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है।

  3. मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर करता है:
    पंच परमेष्ठी की वंदना मोक्षप्राप्ति के द्वार खोलती है।

  4. हर संकट का नाश:
    संकट, रोग, भय, दुख — इस मंत्र का जाप करने से सबका नाश होता है।

  5. पवित्र वातावरण का निर्माण:
    जहाँ यह मंत्र प्रतिदिन जपा जाता है, वहाँ पवित्रता, सकारात्मक ऊर्जा और धर्म की वृद्धि होती है।

Note

Jinvani.in मे दिए गए सभी Namokar Mantra Chalisa स्तोत्र, पुजाये और आरती जिनवाणी संग्रह के द्वारा लिखी गई है, यदि आप किसी प्रकार की त्रुटि या सुझाव देना चाहते है तो हमे Comment कर बता सकते है या फिर Swarn1508@gmail.com पर eMail के जरिए भी बता सकते है।

Swarn Jain

My name is Swarn Jain, A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️, who integrates my faith into my work. As a follower of Jainism, I see my work as an opportunity to serve others and spread the message of Jainism.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.